दिनहाटा : समाज विरोधियों ने बम मारकर दो युवकों को जख्मी कर दिया है. शुक्रवार की रात को यह घटना दिनहाटा महकमा अंतर्गत भेटागुड़ी के सिंगीजानी इलाके के बांसतला में हुई है. जख्मी युवकों के नाम नूर इस्लाम और सिराजुल मियां हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
घटना की जानकारी मिलने पर दिनहाटा के एसडीपीओ मानवेंद्र दास, दिनहाटा थाना के आईसी संजय दत्त विशाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, प्रभावित इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय दोनों युवक सड़क के किनारे गपशप कर रहे थे जब दो मोटरबाइक पर सवार कुछ युवकों ने आकर इन्हें निशाना बनाकर बम फेंके. इस घटना में एक युवक का चेहरा और हाथ झुलस गया है जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. एसडीपीओ मानवेंद्र दास ने घटना की पुष्टि की है.