कोलकाता : राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद यहां के कई पर्यटक स्थलों के साथ ही दीघा में भी पर्यटन उद्योग को बढ़ाने के लिए कई आमूल चूल परिवर्तन किये गये. राज्य सरकार के तरफ से यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए समुद्र तटों के किनारे पेड़-पौधे, सड़कों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था.
पार्क बनाये गये. वहां पहुंचने के लिए ट्रेनें व बस परिसेवा बढ़ायी गयीं, लेकिन सब कुछ करने के बावजूद गुरुवार रात दीघा के सबसे व्यस्त इलाका बेरिस्टर कॉलोनी इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के कमरे से एक पर्यटक की नकदी समेत कई कीमती सामान चोरी होने की घटना प्रकाश में आयी है.
कोलकाता के बागुईहाटी के गांगुली परिवार के सदस्य इस मामले में दीघा के केस्ट्रोल थाना में नकदी व कीमती मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के 30 अक्तूबर को बागुईहाटी निवासी सुदीप गांगुली सपत्नीक दो बच्चों के साथ दीघा घूमने गये थे. वह दीघा पहुंचने पर बेरिस्टर कॉलोनी स्थित एक होटल के 302 नंबर कमरे में ठहरे थे. आरोप है कि गुरुवार रात दो बजे के करीब उन्हें लगा कि अंधेरे में कोई उसके कमरे से निकला है.
सुबह उठ कर देखा कि होटल के कमरे का दरवाजा खुला है और कमरे में रखा उनका सारा सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर पाया कि 20 हजार रुपये और कई कीमती सामान गायब हैं. उनका आरोप है कि चोरों ने कमरे के सटे बरामदे से किसी ने पहले नींद आने की दवा का स्प्रे किया. उसके बाद चोरी की वारदात तो अंजाम दिया है. शिकायत मिलते के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.