लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने दोनों को किया गिरफ्तार
Advertisement
ग्राहक के वेश में गहने ले भागनेवाले गिरफ्तार
लालबाजार के वॉच सेक्शन की टीम ने दोनों को किया गिरफ्तार कोलकाता : महानगर के सोने के शोरूम में ग्राहक के वेश में कीमती गहनों पर हाथ साफ करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील भर उर्फ बाबू (31) और निर्माल्य […]
कोलकाता : महानगर के सोने के शोरूम में ग्राहक के वेश में कीमती गहनों पर हाथ साफ करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील भर उर्फ बाबू (31) और निर्माल्य भादुरी उर्फ राणा (30) हैं. वे न्यू बैरकपुर व हावड़ा के बाली के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक गहने की दुकान से चुराये गये जेवरात के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.
क्या है घटना :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोचीपाड़ा थाने में नौ सितंबर को एक ज्वेलरी शोरूम के मालिक की तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में बताया गया था कि ग्राहक के वेश में दो लोग सोने की अंगूठी देखने आये. फिर बातों के जाल में फंसाकर दोनों ने उनमें से एक सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो लोगों की पहचान की.
इसके बाद मुखबिरों की मदद से सुनील भर और निर्माल्य भादुरी तक पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद शोरूम से चुराये गयी सोने की अंगूठी के अलावा दो सोने के कंगन व अन्य जेवरात जब्त किये गये. जांच में पता चला कि इसके पहले इसी तरह से इन दोनों ने रिजेंट पार्क, कालीघाट व गरियाहाट में भी सोने के शोरूम से हाथ की सफाई कर इन गहनों को उड़ाया था. अदालत में पेश करने पर दोनों को एक नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement