मालदा : कालियाचक थाना के जलालपुर ग्राम पंचायत के भादुड़ीपाड़ा इलाके के राधाकृष्ण मंदिर में देर रात लाखों के सोने-चांदी के जेबरात समेत दान पेटी से रुपयों को चुरा ले गये. शनिवार देर रात मंदिर में चोरी के दौरान ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गयी.
Advertisement
बेखौफ चोरों ने भगवान के घर में डाला डाका, सोने-चांदी के जेवरात सहित दान पेटी ले गये
मालदा : कालियाचक थाना के जलालपुर ग्राम पंचायत के भादुड़ीपाड़ा इलाके के राधाकृष्ण मंदिर में देर रात लाखों के सोने-चांदी के जेबरात समेत दान पेटी से रुपयों को चुरा ले गये. शनिवार देर रात मंदिर में चोरी के दौरान ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लग गयी. जैसे ही चोरी के बारे में पता चला […]
जैसे ही चोरी के बारे में पता चला तो ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले. ग्रामीणों के सजग हो जाने से बोरे में भरने के बाद मंदिर के कीमती बर्तन बदमाशों ने वहीं छोड़ दिया. लेकिन सोने-चांदी के जेबर व दान-पेटी के रुपये बदमाश ले भागे.
रात में ही कालियाचक थाने में घटना की सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मंदिर के सामने से हथौड़ा व लोहा काटने वाला यंत्र बरामद किया. स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर में भगवान की लगभग 5 तोला सोने व 15 तोला चांदी के जेबर थे. वहीं दानपेटी में कई हजार रुपया था. मंदिर में राधाकृष्ण के साथ ही महाप्रभू श्री चैतन्य देव की मूर्ति है.
जलालपुर इलाके के भादुड़ीपाड़ा संलग्न 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ही यह विशाल मंदिर स्थित है. मंदिर के सेवादार विभाष भादुड़ी ने बताया कि मंदिर के पास ही उनका मकान है. देर रात मंदिर के भीतर से आवाज मिलने पर नींद खुल गयी. बाहर निकलकर देखा तो मंदिर के अंदर कुछ लोग नजर आये. तुरंत उसने चिल्लाना शुरू किया.
इससे बदमाश वहां से भाग निकले. देव देवी पर लगभग 5 भरी सोने व 15 भरी चांदी का जेबर पहनाया हुआ था. लाखों के जेबरों के साथ दान पेटी के हजारो रुपये भी बदमाश ले भागे है. कालियाचक थाना आईसी आशीष दास ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना में शिकायत दर्ज हुई है. मामले की छानबीन चल रही है. बदमाशों को खोजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement