कोलकाता : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बापी मंडल उर्फ सुबर्ण और अर्णव चक्रवर्ती बताये गये हैं. सिंगूर के रहनेवाले देवाशीष कोले ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
श्री कोले ने शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी मुलाकात सुबर्ण से हुई थी. आरोप है कि सुबर्ण ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 2.65 लाख रुपये की मांग की. राजी होने पर उन्हें चार जुलाई को मेडिकल टेस्ट के लिए बेंटिंक स्ट्रीट बुलाया गया.
आरोप है कि वहां आरोपी ने उनसे पांच हजार रुपये लिये. इसके बाद आरोपी उसे आरजीकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले आया. वहां पहले से अर्णव मौजूद था. दोनों की संदिग्ध गतिविधि देखकर देवाशीष को संदेह हुआ और उसने अस्पताल के पुलिस आउटपोस्ट में शिकायत की. पुलिस सुबर्ण और अर्णव को पकड़कर स्थानीय थाने लायी. बाद में देवाशीष की शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.