हावड़ा : मंत्री अरूप राय के घर से कुछ ही दूरी पर डैकतों ने वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया. डकैतों के दल ने मकान मालकिन मंटू देवी को हथियार दिखा कर बंधक बना लिया. चीख-पुकार करने पर डकैतों ने उनकी पिटाई कर दी. डकैतों ने आलमारी से लाखों रुपये के गहने और 10 हजार रुपये लेकर भाग निकले.
दिन-दोपहर डकैती की घटना से स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. मकान मालकिन की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें एक स्थानीय नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया है. घटना हावड़ा थाना अंतर्गत राजबल्लभ साहा लेन इलाके में हुई है. जानकारी के अनुसार, मकान मालिक दिलीप दास और उनकी बेटी घर पर नहीं थीं. पत्नी मंटू देवी घर पर अकेली थी. डकैतों का यह दल घर के अंदर घुस गया और आलमारी का चाबी मांगने लगे.