21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला

तीस्ता में फेंकी लाश बरामदगी की कोशिश जारी सिलीगुड़ी : फिल्मी तर्ज पर हत्या का एक और मामला सामने आने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस इलाके में दो दिनों में यह दूसरी हत्या है. कल ही भक्तिनगर थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी […]

तीस्ता में फेंकी लाश बरामदगी की कोशिश जारी

सिलीगुड़ी : फिल्मी तर्ज पर हत्या का एक और मामला सामने आने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस इलाके में दो दिनों में यह दूसरी हत्या है. कल ही भक्तिनगर थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. जबकि हत्या का नया मामला माटीगाड़ा थाना इलाके में सामने आया है.प्रेमी के साथ मिलकर एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी.
इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. आश्चर्यजनक हत्या की यह घटना सिलीगुड़ी से सटे मेडिकल मोड़ इलाके में हुई है. इस मामले में माटीगाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अब तक पुलिस मृतक पिंटू भौमिक का शव बरामद नहीं कर पाई है. तीस्ता नदी में उसके शव की तलाशी की जा रही है.क्योंकि हत्या के बाद शव तीस्ता नदी में फेंकने की बात दोनो ने मानी है. इधर,दोनो आरोपियों को शुक्रवार सिलीगुड़ी महकमा एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया गया है. अदालत ने दोनों को 7 दिन की रिमांड पर माटीगाड़ा थाना पुलिस के हवाले किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 मई को सुमना विश्वास भौमिक ने माटीगाड़ा थाने में पिंटू भौमिक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन पिंटू के परिवार वालों ने सुमना पर अपने ही पति के अपहरण का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
मामले की छानबीन कर रही माटीगाड़ा थाना पुलिस ने बीते गुरुवार की रात सुमना विश्वास भौमिक व उसके प्रेमी मलिन सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू भौमिक पेशे से मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव था. साथ ही वह ठेकेदारी का का काम भी करता था. पिंटू भौमिक और सुमना का एक बेटा वो एक बेटी है. बेटा काम के सिलसिले में कोलकाता में रहता है. जबकि मानसिक रूप से बीमार बेटी इन दोनों के साथ ही रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें