Advertisement
हावड़ा : नकली चेक के जरिये निकाले लाखों रुपये, सात गिरफ्तार
हावड़ा : एक सरकारी बैंक में नकली चेक जमा कर लाखों रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी का नाम अनीश ठाकुर है. अनीश का घर गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया के श्रीराम ढेंग लेन में है, जबकि बाकी आरोपियों को हावड़ा, कोलकाता सहित बिहार […]
हावड़ा : एक सरकारी बैंक में नकली चेक जमा कर लाखों रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी का नाम अनीश ठाकुर है. अनीश का घर गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया के श्रीराम ढेंग लेन में है, जबकि बाकी आरोपियों को हावड़ा, कोलकाता सहित बिहार के सिवान और वैशाली से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में मनीष गुप्ता, रंजन यादव, इरफान अली, जुनैद आलम, मोहम्मद तौहिद आलम और सादिक अली शामिल हैं. आरोपियों को सोमवार को हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को इनके पास से ढाई लाख रुपये नकद, 30 एटीएम कार्ड आैर चार मोबाइल फोन मिले हैं.
पुलिस का अनुमान है कि इस रैकेट में आैर भी लोग शामिल हो सकते हैं. अब तक की गयी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने करीब 50 करोड़ की हेरा-फेरी की है. बहरहाल, पुलिस मुख्य आरोपी सहित सभी से पूछताछ कर रही है.
क्या है घटना: मुख्य आरोपी अनीश ठाकुर ने कैनरा बैंक की सलकिया शाखा में 6.30 लाख रुपये का एक चेक जमा किया था. चेक (संख्या 025068) कैनरा बैंक की जीबी रोड शाखा, गया (बिहार) के खाता धारक उमा प्रसाद ने जारी किया था. सलकिया शाखा के मैनेजर को शक हुआ. उन्होंने गया शाखा के मैनेजर से संपर्क साधा. गया के शाखा प्रबंधक ने कहा कि चेक नकली है.
नकली चेक की खबर मिलते ही सलकिया शाखा के मैनेजर ने गोलाबाड़ी थाने में मुख्य आरोपी अनीश ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इससे पहले कि किसी को कुछ समझ में आता अनीश ने उमा प्रसाद के अकाउंट से 3,66,591 रुपये निकाल लिये. गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने पहले अनीश को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ करने के बाद बाकी छह आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया.
क्या कहना है पुलिस का
हावड़ा (उत्तर) के पुलिस उपायुक्त अमित सिंह राठौर का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इस रैकेट में आैर भी कई लोगों के शामिल होने की संभावना है. गिरोह ने करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की है. मुख्य आरोपी ने कैसे पीड़ित के अकाउंट से 3,66,591 रुपये निकाल लिये, इसकी भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement