Advertisement
जूता को लेकर दो परिवारों में झड़प, एक की हत्या
हावड़ा : महज एक जूता गायब होने को लेकर दो परिवार के बीच हुई झड़प मारपीट में बदल गयी. इस मारपीट में एक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत खेजुड़ी इलाके की है. मृतक का नाम मोहम्मद अली शाह (45) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में शुकुर शाह को गिरफ्तार […]
हावड़ा : महज एक जूता गायब होने को लेकर दो परिवार के बीच हुई झड़प मारपीट में बदल गयी. इस मारपीट में एक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत खेजुड़ी इलाके की है. मृतक का नाम मोहम्मद अली शाह (45) है. पुलिस ने हत्या के आरोप में शुकुर शाह को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार मोहम्मद अली शाह का बेटा अजीबर शाह किसी काम को लेकर शुकुर शाह के घर गया था. घर से निकलने के बाद उसने देखा कि उसका जूता वहां से गायब है. जूते को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई. बहस में दोनों के परिवार शामिल हो गये. उस समय बात वहीं खत्म हो गयी. शुक्रवार सुबह मोहम्मद अली शाह को देखकर शुकुर आैर उसके भाइयों ने उस पर कटाक्ष किया.
यहीं से फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. बहस ने हिंसक रूप धारण कर लिया. दोनों परिवार के लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. आरोप है कि मुख्य आरोपी शुकुर आैर उसके भाइयों ने मोहम्मद अली को पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आैर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पीकेट बैठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement