Advertisement
मालदा : मायके से नहीं लाई दो हजार रुपये तो ससुराल वालों ने बहू की कर दी जलाकर हत्या
मालदा : मायके से दो हजार रुपये नहीं लाने पर एक गृहवधू को जंजीर से बांधकर जलाकर मार दिया गया. आरोप पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. सोमवार रात यह घटना मोथाबाड़ी थाने के जीतनगर गांव में घटी. आग से झुलसी गृहवधू को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां […]
मालदा : मायके से दो हजार रुपये नहीं लाने पर एक गृहवधू को जंजीर से बांधकर जलाकर मार दिया गया. आरोप पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. सोमवार रात यह घटना मोथाबाड़ी थाने के जीतनगर गांव में घटी. आग से झुलसी गृहवधू को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार भोर में उसने दम तोड़ दिया.
गृहवधू के पिता अतुल चन्द्र मंडल ने दामाद सिन्टू मंडल समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत गृहवधू का नाम शेफाली मंडल (29) है. सात साल पहले उसकी शादी जीतनगर गांव के एक दिहाड़ी मजदूर सिन्टू मंडल से हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटे भी हुए थे जिनमें से एक की छह महीने की उम्र में ही मौत हो गई थी. गृहवधू के मायके वालों का कहना है कि बच्चे की मौत भी इलाज नहीं कराये जाने के कारण हुई.
पुलिस के पास अपनी शिकायत में अतुल चन्द्र मंडल ने कहा है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी पर तरह-तरह से अत्याचार किये जा रहे थे. यहां तक कि बीमार नाती का भी इलाज नहीं कराया गया. दामाद सिन्टू मंडल आये दिन अपनी पत्नी पर मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाता था. बीते दो दिनों से उससे दो हजार रुपये लाने को बोला जा रहा था.
आर्थिक अभाव के कारण मायके से पैसे नहीं मिले तो उसे जलाकर मार दिया गया. उन्होंने पति के अलावा भसुर पिन्टू मंडल, ससुर छाकु मंडल, सास उर्मिला मंडल को मिलाकर कुल छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement