Advertisement
फ्लैट देने के नाम पर लाखों की ठगी, किश्तों में पांच लाख जमा करने पर भी नहीं मिला फ्लैट
हुगली : डानकुनी के एक लोहे के व्यवसायी को फ्लैट दिलाने के नाम पर एक प्रमोटर पर पांच लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. व्यवसायी का नाम लालन गुप्ता है. प्रमोटर पर आरोप है कि वर्ष 2014-2015 में उसे कई रुपये दिये गये लेकिन अभी तक उसने फ्लैट नहीं दिया. इसके बाद प्रमोटर के […]
हुगली : डानकुनी के एक लोहे के व्यवसायी को फ्लैट दिलाने के नाम पर एक प्रमोटर पर पांच लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. व्यवसायी का नाम लालन गुप्ता है. प्रमोटर पर आरोप है कि वर्ष 2014-2015 में उसे कई रुपये दिये गये लेकिन अभी तक उसने फ्लैट नहीं दिया. इसके बाद प्रमोटर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी.
जानकारी के अनुसार 24 नवंबर, 2014 को व्यवसायी लालन ने प्रमोटर को फ्लैट के लिए 501 रुपए देकर बयाना किया. इसके बाद 2015 तक किस्तों में पांच लाख रुपये दिये. इस बाबत डानकुनी के 12 नंबर वार्ड के पार्षद मनोज गायन ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास लोहा व्यवसायी अपनी शिकायत लेकर आये थे. उन्होंने प्रमोटर से संपर्क नहीं होने पर थाना में शिकायत दर्ज करायी.
पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में प्रमोटर फ्लैट निर्माण कर रहा था. पालिका की तरफ से चार तल्ला बनाने की ही अनुमति होने के बावजूद प्रमोटर ने पांच तल्ले में लौह व्यवसायी को फ्लैट देने के लिए रकम ले ली. डानकुनी भाजपा मंडल के नेता सुकांत मांझी ने भी प्रमोटर द्वारा लोगों को प्रताड़ित किये जाने की घटना को स्वीकार किया. पालिका के वाइस चेयरमैन देवाशीष मुखोपाध्याय ने बताया कि वह प्रमोटर को नहीं जानते हैं. लिखित शिकायत मिलने पर पालिका की ओर से उस पर कारवाई की जायेगी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement