Advertisement
जब महिला ने किया सरेआम पुलिसवाले को किस
कोलकाता : रात को सुनसान सड़क पर महानगर के चिंग्ड़ीघाटा इलाके में शराब के नशे में धुत दो महिलाओं की हरकतों से दो घंटे तक पुलिस परेशान रही. महिला की मदद करने गये एक पुलिस कांस्टेबल को दोनों महिलाओं में से एक ने जकड़ कर एक चुंबन भी दे दिया. इसके बाद सड़क पर इधर-उधर […]
कोलकाता : रात को सुनसान सड़क पर महानगर के चिंग्ड़ीघाटा इलाके में शराब के नशे में धुत दो महिलाओं की हरकतों से दो घंटे तक पुलिस परेशान रही. महिला की मदद करने गये एक पुलिस कांस्टेबल को दोनों महिलाओं में से एक ने जकड़ कर एक चुंबन भी दे दिया. इसके बाद सड़क पर इधर-उधर घूमने लगी. रात को थाने या ट्रैफिक पोस्ट में महिला पुलिस कर्मी की तैनाती नहीं होने के कारण उस महिला को पकड़कर पुलिस उसे शांत भी नही कर पा रही थी. किसी तरह से आसपास के घर से एक महिला को बुलाकर दोनों महिलाओं को एक प्राइवेट कार में बैठाकर घर भेजा गया.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक साइंस सिटी की तरफ से कॉलेज स्ट्रीट जा रही एक प्राइवेट कार चिंग्ड़ीघाटा इलाके में एक डिवाइडर से टकरा गयी. कार के सामने की सीट पर एक पुरुष व एक महिला बैठे थे. सभी शराब के नशे में धुत थे. पिछली सीट पर एक दूसरी महिला बैठी थी. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बेलियाघाटा ट्रैफिक पोस्ट की पुलिस वहां मदद के लिए पहुंची. पुलिस के मुताबिक सामने सीट पर बैठी एक महिला कार चला रही थी जबकि पुरुष पास की सीट पर बैठा था. दुर्घटना के बाद तीनों को कार से बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई.
कार से बाहर निकालनेवाले कांस्टेबल का ले लिया चुंबन :
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त कार से महिला को बाहर निकाला गया, उसने ट्रैफिक कांस्टेबल को पकड़कर उसे चुंबन ले लिया. इसी बीच पीछे सीट पर बैठी महिला भी बाहर निकल आयी और सड़क पर इधर-उधर शोर मचाने लगी. मौके पर महिला पुलिस कर्मी के नहीं होने के कारण उसे शांत कराने के लिए पुरुष पुलिस कर्मी उससे दूरी बनाये हुए थे.
इसी बीच वहां खड़ी एक अन्य टैक्सी के चालक को बाहर निकाल कर महिला ने उसे भी खरोंच लिया. उसे काबू में करने के लिए अंत में पास के एक घर से एक महिला को बुलाकर महिला को एक कार में बैठाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. इसके बाद उसे घरवालों के हवाले कर दिया.
कार को जब्त कर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच:
इधर पुलिस ने कार को जब्त कर दुर्घटना का मामला शुरू कर दिया है. महिला के पति ने बताया कि साइंस सिटी के पास एक पार्टी से वह अपनी पत्नी व साली के साथ घर लौट रहे थे. शराब के नशे में होने के कारण ही घर की महिलाओं ने आपा खो दिया था. पुलिस की मदद मिलने के कारण ही दोनों महिलाएं देर रात महानगर की सुनसान सड़कों सुरक्षित घर लौट सकीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement