Advertisement
देश विरोधी पोस्ट करने पर कश्मीरी से पूछताछ
फेसबुक पर लगातार देश विरोधी बातें करने का युवक पर है आरोप कश्मीर व पाकिस्तान को लेकर फेसबुक पर किया था कई विवादित पोस्ट लेक थाना अंतर्गत प्रिंस अनवर साह रोड की घटना कोलकाता : अपने फेसबुक वॉल में लगातार देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में लेक थाने की पुलिस ने एक कश्मीरी युवक […]
फेसबुक पर लगातार देश विरोधी बातें करने का युवक पर है आरोप
कश्मीर व पाकिस्तान को लेकर फेसबुक पर किया था कई विवादित पोस्ट
लेक थाना अंतर्गत प्रिंस अनवर साह रोड की घटना
कोलकाता : अपने फेसबुक वॉल में लगातार देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में लेक थाने की पुलिस ने एक कश्मीरी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पकड़े गये युवक का नाम अरशद अली नगर (32) है. वह मूलत: कश्मीर का निवासी है.
लेक थाना अंतर्गत प्रिंस अनवर साह रोड में वह एक किराये के मकान में रहता है और आसपास के इलाकों में शॉल बेचने का काम करता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके के लोगों से खबर मिली कि स्थानीय क्लब के सदस्यों ने एक युवक को पकड़कर रखा है. पुलिस वहां गयी तो पता चला कि यह युवक फेसबुक पर लगातार देश विरोधी टिप्पणी कर रहा था.
यही नहीं, वह पाकिस्तान के समर्थन में और कश्मीर व देश के खिलाफ भी कई बातें अपने पोस्ट में लिखी थीं. इसके बाद उसे पकड़कर लेक थाने में ले जाया गया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि गुरुवार शाम तक उससे पूछताछ की गयी. इस मामले में आरोपी पाये जाने पर उसके खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement