21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं! उत्तर प्रदेश में आज से नया नियम लागू

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाते हुए 1 सितंबर 2025 से "नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत यदि कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंचेगा, तो उसे ईंधन नहीं मिलेगा.

UP News: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य में सोमवार, 1 सितंबर 2025 से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत जो भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर आएगा, उसे ईंधन नहीं दिया जाएगा.

अभियान का उद्देश्य सुरक्षा, न कि सजा

इस मुहिम का मकसद लोगों को दंडित करना नहीं, बल्कि उन्हें हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना है. परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने कहा कि, “हेलमेट पहनना जीवन का सबसे सरल बीमा है. यह अभियान दंड नहीं, सुरक्षा का संकल्प है.”

कौन-कौन होंगे शामिल?

यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा. इसमें परिवहन विभाग, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन की संयुक्त भागीदारी होगी. जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति (DRSC) द्वारा इसकी निगरानी की जाएगी.अभियान मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 के तहत संचालित किया जा रहा है, जो दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य करता है. इसके उल्लंघन पर धारा 194D के अंतर्गत जुर्माने का प्रावधान है. उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति ने भी राज्यों को इस कानून को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें.. शी जिनपिंग से खास अंदाज में मिले पीएम मोदी, कहा– सीमा पर तनातनी खत्म

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert Punjab: भारी बारिश के कारण 3 सितंबर तक स्कूल बंद, पंजाब के कई इलाकों में बाढ़

पेट्रोल पंपों की भूमिका अहम

परिवहन आयुक्त ने पेट्रोल पंप संचालकों और तेल कंपनियों से भी सहयोग की अपील की है कि वे बिना हेलमेट वाले किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दें. यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.. अफगानिस्तान में मचा कोहराम, भूकंप ने ली 500 से अधिक लोगों की जान

यह भी पढ़ें.. SCO Summit: पीएम मोदी ने रिसेप्शन में विश्व नेताओं से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel