19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान में मचा कोहराम, भूकंप ने ली 500 से अधिक लोगों की जान

Earthquake In Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में जलालाबाद के पास रविवार देर रात एक 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. जिसकी गहराई लगभग 8 किमी थी. इस हादसे में 500 से अधिक लोगों की मौत और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं. झटकों की प्रतिक्रिया दिल्ली‑एनसीआर, पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में महसूस की गई.

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था, जिसकी गहराई 8 किलोमीटर दर्ज की गई.

भूकंप के चलते अब तक 509 लोगों की मौत और 1000 से अधिक लोग घायल होने की पुष्टि हुई है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने जानकारी दी कि भूकंप ने कई इलाकों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है और राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है.

भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान तक महसूस किए गए

भूकंप के तेज झटकों से भारत के उत्तर भारत में, विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने कंपन महसूस किया. झटके पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी दर्ज किए गए, जिससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए. इसी क्षेत्र में करीब 20 मिनट बाद, एक और 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। यह झटका रविवार रात 11:47 बजे आया.

ये भी पढ़ें.. PM Modi China Visit: पीएम मोदी की यात्रा पर क्या बोली चीनी मीडिया? ड्रैगन-हाथी पर दुनिया की नजर

2023 में भी आया था जानलेवा भूकंप

यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने ऐसी त्रासदी झेली हो. 7 अक्टूबर 2023 को भी 6.3 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. उस समय तालिबान सरकार ने करीब 4,000 मौतों का अनुमान जताया था, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने यह संख्या 1,500 बताई थी. यह हाल के वर्षों में अफगानिस्तान की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा मानी गई थी.

एक महीने में पांचवां भूकंप

अफगानिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है, और बीते एक महीने में यह पांचवीं बार है जब इस देश ने भूकंप का झटका झेला है:

  • 27 अगस्त: 5.4 तीव्रता
  • 17 अगस्त: 4.9 तीव्रता
  • 13 अगस्त: 4.2 तीव्रता (गहराई 10 किमी)
  • 8 अगस्त: 4.3 तीव्रता (गहराई 10 किमी)
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel