UP News: उत्तर प्रदेश बीजेपी ने गोंडा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है.
UP News: संतोषजनक नहीं पाया गया स्पष्टीकरण
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि अमर किशोर कश्यप द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया. उनके कृत्य को घोर अनुशासनहीनता माना गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं- Housefull 5 स्टाइल पोस्ट से छाई यूपी पुलिस, क्लाइमेक्स सीन से खींचा ध्यान, रितेश देशमुख का आया बड़ा रिएक्शन
यह भी पढ़ें- ‘तलाक, तलाक, तलाक’ NRI पति ने वॉट्सएप पर भेजा मैसेज, पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस
क्या है पूरा मामला?
25 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अमर किशोर कश्यप एक महिला कार्यकर्ता के साथ बीजेपी कार्यालय में दिख रहे थे. वीडियो 12 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे का बताया गया. इसमें कश्यप महिला को पार्टी दफ्तर के भीतर ले जाते और कथित तौर पर गले लगाते नजर आ रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद अमर किशोर कश्यप ने सफाई दी थी कि महिला को चक्कर आ गया था और उन्होंने केवल उसका सहारा दिया था. महिला कार्यकर्ता ने भी यही बात दोहराई और जिलाध्यक्ष का समर्थन किया.

पार्टी नेतृत्व ने मांगा था जवाब
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के प्रांतीय नेतृत्व ने अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर उन्होंने लखनऊ पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की और अपना स्पष्टीकरण दिया, लेकिन पार्टी को उनका जवाब असंतोषजनक लगा.
यह भी पढ़ें- “I’m Sorry Papa” लिखकर बेटे ने ली जान, मां का जन्मदिन बना जिंदगी का आखिरी जश्न
अनुशासनहीनता पर कार्रवाई
बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी नीति के तहत अमर किशोर कश्यप के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया गया है.