23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तलाक, तलाक, तलाक’ NRI पति ने वॉट्सएप पर भेजा मैसेज, पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस

Lucknow News: डीसीपी वेस्ट जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शबाना की शिकायत पर पति और परिजनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

Lucknow News: लखनऊ में वॉट्सएप पर तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां ठाकुरगंज थाना इलाके में एक महिला को उसके NRI पति ने वॉट्सएप के जरिए तलाक दे दिया. पीड़िता शबाना ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

पीड़िता शबाना का निकाह वर्ष 2009 में मोहम्मद तौहीद से हुआ था, जो वर्तमान में विदेश में कार्यरत है. शबाना का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल में उस पर दहेज लाने का दबाव डाला जाने लगा. ननद हसीन बानो, सास खातून निशा और ननदोई अब्दुल खालिद सहित अन्य परिजन उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.

यह भी पढ़ें- “I’m Sorry Papa” लिखकर बेटे ने ली जान, मां का जन्मदिन बना जिंदगी का आखिरी जश्न

यह भी पढ़ें- एक तिनका भी नहीं बचा, सब खत्म हो गया… धूं-धूं कर उठी आग की लपटें, देखें वीडियो

WhatsApp पर मिला तलाक का मैसेज

शबाना के अनुसार, हाल ही में उसके पति मोहम्मद तौहीद ने अचानक वॉट्सएप पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया. यह देख वह हैरान रह गई और तुरंत परिजनों को जानकारी दी. परिजनों की सलाह पर उसने ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- तारीफ में पढ़े कसीदे, पहनाई माला, फिर नेता जी को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो

DCP का बयान

डीसीपी वेस्ट जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शबाना की शिकायत पर उसके पति मोहम्मद तौहीद, सास खातून निशा, ननद हसीन बानो और ननदोई अब्दुल खालिद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel