27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“I’m Sorry Papa” लिखकर बेटे ने ली जान, मां का जन्मदिन बना जिंदगी का आखिरी जश्न

Lucknow News: पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Lucknow News: गोमतीनगर के पत्रकारपुरम इलाके में एक 19 वर्षीय BBA छात्र वासुदेव मलिक ने आत्महत्या कर ली. मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाने और खुशियों में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें केवल एक लाइन लिखी थी- “I’m sorry Papa.”

मानसिक तनाव से था ग्रसित

वासुदेव मलिक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में BBA प्रथम वर्ष का छात्र था और अपने माता-पिता चंदन मलिक और दीप्ति मलिक के साथ पत्रकारपुरम स्थित घर में रहता था. पिता रायबरेली रोड स्थित अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स अकादमी का संचालन करते हैं. परिजनों के अनुसार, कुछ समय पहले वासुदेव की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था. धीरे-धीरे उसने खुद को समाज से अलग कर लिया था और डिप्रेशन के लक्षण दिखने लगे थे.

यह भी पढ़ें- एक तिनका भी नहीं बचा, सब खत्म हो गया… धूं-धूं कर उठी आग की लपटें, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- तारीफ में पढ़े कसीदे, पहनाई माला, फिर नेता जी को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो

पंखे से लटका मिला शव

सोमवार को घर में अकेले होने के दौरान वासुदेव ने यह खौफनाक कदम उठाया. शाम को जब माता-पिता घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर वासुदेव का शव पंखे से लटका मिला. कमरे में एक छोटा सुसाइड नोट पड़ा था, जिसमें उसने सिर्फ अपने पिता से माफी मांगी थी.

बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद बदली ज़िंदगी की कहानी

वासुदेव की मां दीप्ति का जन्मदिन सोमवार रात 12 बजे मनाया गया था. वासुदेव ने खुद केक लाकर सेलिब्रेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. परिवार के साथ खुशमिजाजी से तस्वीरें भी खिंचवाईं. किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि कुछ ही घंटे बाद वासुदेव खुदकुशी कर लेगा.

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के यूपी डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel