Jaunpur News: महाराज सुहेलदेव विजयोत्सव के दौरान मंगलवार को मंच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुभासपा नेता बृजेश राजभर ने सपा नेता महेंद्र राजभर को माला पहनाने के बाद एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. यह घटना जलालपुर क्षेत्र के आशापुर गांव में हुई और इसका वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
तारीफ के पढ़ें कसीदे
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत में बृजेश राजभर ने महेंद्र राजभर की मंच से तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब अपने लोग सत्ता में आए तो समाज की नहीं, सिर्फ अपने परिवार की सेवा की. भाषण के बाद उन्होंने महेंद्र को मंच पर माला पहनाई, लेकिन अचानक उनके चेहरे का भाव बदला और उन्होंने कई थप्पड़ मार दिए.
‘ओपी राजभर के इशारे पर मारा थप्पड़’
घटना के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों में हड़कंप मच गया और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. महेंद्र राजभर ने इस मामले को लेकर जलालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर किया गया. महेंद्र राजभर कभी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक सदस्यों में से थे, लेकिन 2021 में पार्टी से अलग होकर ‘सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी’ बनाई. हाल ही में 2 मई को वे सपा में शामिल हो गए.
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
सुभासपा की ओर से 10 जून को महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव मनाया गया था और इसी कड़ी में जौनपुर में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मंच पर हुआ यह हमला अब पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर रहा है. थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
देखें वीडियो
ऐसौ सम्मान कभी दुश्मन को भी ना दीजो !
— Girdhari Lal Goyal (@Girdharilalgoyl) June 11, 2025
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर का ये
सम्मान बनारस के रहने वाले बृजेश राजभर ने जौनपुर में किया
Girdhari Lal Goyal pic.twitter.com/oPbAqAMtxM