UP News: समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए प्रसिद्ध “यूपी के मेडिसिन मैन” राजेश सिंह दयाल ने अपने जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाया. बुधवार को उन्होंने राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के माध्यम से लखनऊ जेल में कैदियों के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ
शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया. इस मौके पर डीजी जेल प्रेम चंद मीणा और जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल भी उपस्थित रहे. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैदियों की जांच की और मुफ्त में दवाइयां बांटी गईं. साथ ही सभी कैदियों को फल भी दिए गए.

मंत्री दारा सिंह चौहान का बयान
इस समारोह को लेकर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि दयाल ने अभी तक 2 लाख लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. इसके अलावा, 50 हजार से अधिक वृद्धजनों की मोतियाबिंद की सर्जरी करवा चुके हैं. उनका कार्य प्रेरणादायी है. प्रदेश सरकार भी जेलों में हेल्थ एटीएम और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लाने की दिशा में कार्य कर रही है.

राजेश सिंह दयाल का संकल्प
दयाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर केवल दवाइयों और जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संदेश है कि कैदी अकेले नहीं हैं. अपराध से नफरत हो सकती है लेकिन इंसान से नहीं. हर किसी को दूसरा मौका मिलना चाहिए. यह मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन है और मैं आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की अन्य जेलों में भी ऐसे शिविर लगाऊंगा.

डीजी जेल और अधीक्षक की प्रतिक्रिया
डीजी जेल प्रेम चंद मीणा ने इस पहल को समाज के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण बताया. जेल अधीक्षक आर.के. जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कैदियों के बीच जन्मदिन मना कर दयाल जी ने दिखा दिया कि उनकी समाज सेवा हर वर्ग तक पहुंचने वाली है.


