27 C
Ranchi
Advertisement

Housefull 5 स्टाइल पोस्ट से छाई यूपी पुलिस, क्लाइमेक्स सीन से खींचा ध्यान, रितेश देशमुख का आया बड़ा रिएक्शन

Housefull 5: यूपी पुलिस ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 की थीम का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट साझा किया गया, जिसे खूब सराहना मिल रही है.

Housefull 5: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक रचनात्मक और फिल्मी अंदाज अपनाते हुए लोगों को हेलमेट पहनने का संदेश दिया है. इस पहल में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 की थीम का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट साझा किया गया, जिसे खूब सराहना मिल रही है. बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी इस प्रयास की खुलकर तारीफ की है.

फिल्मी क्लाइमेक्स की तर्ज पर दो विकल्प

9 जून को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक ग्राफिक पोस्ट किया, जिसमें हाउसफुल 5 के बहुचर्चित “डुअल क्लाइमेक्स” थीम से प्रेरणा ली गई. पोस्ट में दो विकल्प दिखाए गए:-

  • विकल्प 5A- हेलमेट पहनकर सुरक्षित यात्रा करता व्यक्ति
  • विकल्प 5B- वही व्यक्ति सिर में पट्टी और चोट के साथ अस्पताल में

यह भी पढ़ें- ‘तलाक, तलाक, तलाक’ NRI पति ने वॉट्सएप पर भेजा मैसेज, पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया केस

यह भी पढ़ें- “I’m Sorry Papa” लिखकर बेटे ने ली जान, मां का जन्मदिन बना जिंदगी का आखिरी जश्न

इस पोस्ट का उद्देश्य साफ है कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हेलमेट पहनना जीवन बचा सकता है.

रितेश देशमुख ने दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड अभिनेता और हाउसफुल 5 के मुख्य कलाकारों में शामिल रितेश देशमुख ने इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जिम्मेदार बनें, सही चुनाव करें.

यह भी पढ़ें- एक तिनका भी नहीं बचा, सब खत्म हो गया… धूं-धूं कर उठी आग की लपटें, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर सराहा गया प्रयास

यूपी पुलिस के अनुसार, यह रचनात्मक जागरूकता अभियान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की इस अनोखी सोच और फिल्मी अंदाज में किए गए संदेश की प्रशंसा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel