Meerut Murder: यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से एक नया खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि सौरभ की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के दिल पर चाकू से वार किया गया था. उसकी गर्दन और कलाई पर भी जख्म के निशान मिले हैं. सौरभ का शव करीब दो हफ्ता पुराना था. उसका शव सड़ने लगा था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक खून बहने के कारण सौरभ की मौत हो गई. उसके शरीर पर तीन चोट के निशान मिले है. कलाई, गर्दन और छाती पर जख्म के निशान हैं.
दिल पर किए गए थे चाकू से तीन वार
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ के शरीर पर चाकू से वार किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ के शरीर को छोटा करने के लिए पैर पीछे की तरफ मोड़े गए थे. जो मरने के बाद काफी सख्त हो गए थे. इसके अलावा उसके सीने पर बहुत जोर से चाकू से वार किया गया था. सौरभ के सीने में तीन बार चाकू से हमला किया गया था. क्योंकि चाकू के वार दिल के अंदर तक धंस गये थे.
शरीर के किए गए थे छोटे टुकड़े
मेरठ हत्याकांड से पूरा देश हिल गया है. सौरभ की हत्या काफी नृशंस थी. सीने पर वार के अलावा उसकी गर्दन और कलाई पर भी घाव पाए गए. इतने घाव और उससे बहुत ज्यादा खून बहने के कारण ही उसकी मौत हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया गया था. उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े किए गए थे, ताकी उसे ड्रम में फिट किया जा सके. इतनी बेरहमी से हत्या करने के बाद दोनों कातिल मौज करने हिमाचल चले गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने वहां होली खेली. पुलिस की एक टीम हिमाचल जाकर जांच करने वाली है.
सौरभ हत्याकांड का तांत्रिक क्रिया से जुड़ रहे तार
सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. शक किया जा रहा है कि उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला कोई तांत्रिक अनुष्ठान कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी किस्म के तंत्र-मंत्र किए जाने की के दावों की पुष्टि नहीं की है. सौरभ के परिजनों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनूनी था. सौरभ की मां रेणु देवी ने भी दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे. उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे.
काले और पीले कपड़े पहनता था साहिल
साहिल के पड़ोसियों ने भी बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर महाकाल लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे. पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे. कुछ पड़ोसियों ने बताया कि साहिल के कमरे में कई और भी डरावनी तस्वीरें लगी थी. इसके अलावा कमरे में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था. उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी.
Also Read
Amit Shah: पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, राज्यसभा में गरजे अमित शाह