15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly Bridge Accident: गूगल की ओर से आई पहली प्रतिक्रिया, तीन लोगों की मौत पर कही यह बात

Bareilly Bridge Accident: यूपी के बरेली ब्रिज हादसा मामले में गूगल ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. बीते रविवार को गूगल मैप्स के गलत निर्देशों के कारण पुल से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद PWD के चार इंजीनियरों समेत गूगल मैप्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Bareilly Bridge Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली ब्रिज हादसा मामले में पहली बार गूगल की ओर से प्रतिक्रिया आई है. हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गूगल ने शोक जाहिर किया है. गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा की हमें घटना पर गहरा दुख है. हम जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे. रविवार (24 नवंबर) को बदायूं से फरीदपुर को जोड़ने वाले रामगंगा पुल से कार समेत गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई थी. कार सवार तीनों लोग गूगल मैप्स पर लोकेशन देखकर चल रहे थे, लेकिन अधूरे पुल से गिरकर उनकी मौत हो गई. तीनों नोएडा से फरीदपुर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

PWD अभियंताओं और गूगल मैप के खिलाफ मामला दर्ज

घटना को लेकर बदायूं के दातागंज पुलिस ने मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और गूगल मैप के एक अधिकारी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कार सवार तीनों लोग गूगल मैप्स पर लोकेशन देखकर आगे बढ़ रहे थे. पुलिस ने यह भी कहा कि रास्ता की सही जानकारी के लिए ये जीपीएस नेविगेशन की मदद ले रहे थे. बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, लेकिन जीपीएस नेविगेशन में यह जानकारी शामिल नहीं की गयी थी. इस कारण कार सहित तीनों पुल से नीचे गिर गए. हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

लापरवाही का आरोप

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के चार अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है. इनमें सहायक अभियंता मुहम्मद आरिफ और अभिषेक, अवर अभियंता महाराज सिंह और अजय गंगवार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है. पीडब्ल्यूडी के दो सहायक अभियंताओं और दो अवर अभियंताओं समेत अन्‍य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की गैर इरादतन हत्या (धारा 105) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Also Read: Pan Card 2.0: नये कार्ड के आने से क्या पुराना पैन हो जाएगा बेकार? यहां जानिए पूरी बात

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel