16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में मानसून एक्टिव, जारी रहेगा बारिश का दौर, इन इलाकों में अलर्ट

Heavy Rain Alert Rajasthan: भारत मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी दिनों के लिए कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के कई हिस्सों में मानसून अभी सक्रिय है, जिसके कारण जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अलवर, झुंझुनू, बूंदी, जयपुर, कोटा, सीकर, चूरू समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश का दौर जारी है.

Heavy Rain Alert Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. बीते 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

25081 Pti08 25 2025 000471A
Heavy rain alert rajasthan

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके असर से राज्य के दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा. चार से सात सितंबर के दौरान इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.

22081 Pti08 22 2025 000384A 1
Heavy rain alert rajasthan

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक 24 घंटे में जोधपुर, झालावाड़, बीकानेर, प्रतापगढ़, जालौर में भी अति भारी दर्ज की गई. प्रदेश के पाली, झुंझुनू, करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई.

22081 Pti08 22 2025 000152A
Heavy rain alert rajasthan

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर के चामू में हुई, यहां 211 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज सोमवार देर शाम तक जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Heavy Rain School Closed
Heavy rain alert rajasthan

मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में आने वाले 5 से 6 दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

31081 Pti08 31 2025 000325A
Heavy rain alert rajasthan

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. अजमेर में रविवार रात लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बरसात के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं है. सूरसागर, चोपासनी रोड, नेहरू पार्क और चांदपोल जैसे इलाकों में भी भारी बारिश के कारण जलभराव से लोगों को परेशानी हुई.

26081 Pti08 26 2025 000199B
Heavy rain alert rajasthan

हनुमानगढ़ का भी भारी बारिश से बुरा हाल है. पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय के बाहर जलभराव हो गया. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पास स्थित एक गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश के कारण आमेर में एक वाहन बरसाती नाले में बह गया.

25081 Pti08 25 2025 000472B 1
Heavy rain alert rajasthan
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel