Jharkhand Weather| झींकपानी (पश्चिमी सिंहभूम), कमल खंडाइत : पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में आंधी-बारिश की वजह से काफी तबाही मची है. खासकर टोंटो प्रखंड में. सोमवार की शाम को टोंटो प्रखंड के दोकट्टा में एक विशाल इमली का पेड़ एक घर पर गिर गया. बागुन दोराईबुरु का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, घर के सदस्य चोटिल होने से बाल-बाल बच गये.

पेड़ गिरने से सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास जाम
सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास सड़क पर एक पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर टोंटो पुलिस की टीम पहुंची और लोडर की मदद से सड़क से पेड़ को हटवाया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. सड़क पर आवागमन सुचारु हो पाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मैनेजर बंगलो के पास 2 पेड़ गिरे
इतना ही नहीं, आंधी-पानी की वजह से एसीसी कॉलोनी झींकपानी में क्लब रोड पर यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिर गया, तो मैनेजर बंगलो के पास 2 पेड़ गिर गये. पिछले 3 दिन से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को इस आंधी-बारिश ने राहत तो दी, लेकिन काफी नुकसान भी पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें
दलितों के विकास पर 11 को विमर्श करेगी कांग्रेस, बोले राधा कृष्ण किशोर
झारखंड सरकार की स्पेन के साथ हाई लेवल मीटिंग में रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
रघुवर दास ने क्यों कहा-झारखंड शर्मिंदा है? सीएम हेमंत सोरेन की चुप्पी पर भी उठाए सवाल