Jharkhand News: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाने में पदस्थापित जैप-09 के हलवदार बारगी उरांव (52 वर्ष) की इंसास राइफल साफ करने के दौरान गोली चलने से मौत हो गयी. वह गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के अहीपाद गांव के रहनेवाले थे. सदर अस्पताल में बुधवार को इनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनका शव पैतृक गांव अहीपाद ले जाया गया.
राइफल से गोली निकली और सिर में जा लगी
हवलदार बारगी उरांव अपनी बैरक में इंसास राइफल की साफ-सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और राइफल से गोली निकल गयी. यह गोली उनके सिर में जा लगी. गोली की आवाज से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. साथी जवान आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तब तक उनकी मौत हो गयी.
ये भी पढे़ं: झारखंड हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए सत्य प्रकाश सिन्हा, इन न्यायिक पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
ये भी पढे़ं: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई, रांची और दिल्ली से दो आतंकवादी गिरफ्तार
पैतृक गांव ले जाया गया शव
मृतक हलवदार गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के अहीपाद गांव के रहनेवाले थे. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त खूंटपानी प्रखंड के अंचलाधिकारी फुलेश्वर साव की निगरानी में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव उनका पैतृक गांव गुमला जिले के अहीपाद गांव ले जाया गया.
ये भी पढे़ं: मोदी सरकार ने झारखंड-बिहार को 3169 करोड़ की सौगात दी, बाबाधाम से जुड़ेगा तारापीठ
ये भी पढे़ं: रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में पलटा ट्रक, सड़क पर बिखड़े दाल-चावल के बोरे, दबकर हरियाणा के 2 लोगों की मौत

