21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई, रांची और दिल्ली से दो आतंकवादी गिरफ्तार

Terrorist Arrest: दिल्ली और झारखंड की राजधानी रांची से आज बुधवार की सुबह दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी अशहर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य संदिग्ध आफताब दिल्ली से पकड़ा गया है. इसके अलावा विभिन्न राज्यों से 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस की टीम और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में आज बुधवार की सुबह इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी अशहर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य संदिग्ध आफताब दिल्ली से पकड़ा गया है.

विभिन्न राज्यों से 5-6 लोग हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार अशहर दानिश, इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक नेटवर्क का हिस्सा था और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज मामले में वह वांछित था. दानिश कई महीनों से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था. अभियान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विभिन्न राज्यों से 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और संयुक्त दल उनकी भूमिका की जांच कर रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पलामू के युवक से घंटों हुई पूछताछ

इसी क्रम में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामगंज से 22 वर्षीय गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को भी हिरासत में लिया गया था. घंटों पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि जांच अब भी जारी है और आवश्यकता पड़ने पर गुलशेर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

रांची में कई जगहों पर चल रहा अभियान

सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों इस्लामिक स्टेट से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में थे और भारत में उसकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में शामिल थे. झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) और प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया कि दिल्ली और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान रांची के एक हॉस्टल समेत कई स्थानों पर चलाया जा रहा है. आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें

रांची के लॉज से संदिग्ध आतंकी धराया, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

सीएम हेमंत सोरेन ने बड़े भाई दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, देखिए PHOTOS

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel