Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस की टीम और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में आज बुधवार की सुबह इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी अशहर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य संदिग्ध आफताब दिल्ली से पकड़ा गया है.
विभिन्न राज्यों से 5-6 लोग हिरासत में
मिली जानकारी के अनुसार अशहर दानिश, इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक नेटवर्क का हिस्सा था और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज मामले में वह वांछित था. दानिश कई महीनों से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था. अभियान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विभिन्न राज्यों से 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और संयुक्त दल उनकी भूमिका की जांच कर रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पलामू के युवक से घंटों हुई पूछताछ
इसी क्रम में पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामगंज से 22 वर्षीय गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को भी हिरासत में लिया गया था. घंटों पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि जांच अब भी जारी है और आवश्यकता पड़ने पर गुलशेर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
रांची में कई जगहों पर चल रहा अभियान
सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों इस्लामिक स्टेट से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में थे और भारत में उसकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में शामिल थे. झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) और प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया कि दिल्ली और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान रांची के एक हॉस्टल समेत कई स्थानों पर चलाया जा रहा है. आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें
रांची के लॉज से संदिग्ध आतंकी धराया, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई
चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
सीएम हेमंत सोरेन ने बड़े भाई दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, देखिए PHOTOS

