Truck Overturned in Jharkhand| रामगढ़, सलाउद्दीन : झारखंड के रामगढ़ और हजारीबाग जिले के बीच चुटुपालू घाटी में एक 14 ट्रक चक्का पलट गया. इस ट्रक पर लदे चावल और दाल की बोरियां सड़क पर बिखर गयीं. हरियाणा के 2 लोगों की इसके नीचे दबकर मौत हो गयी. हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है.
रांची-हजारीबाग रोड पर पलटा दाल-चावल लदा ट्रक
बुधवार तड़के चुटुपालू घाटी में चावल-दाल लदा ट्रक पलट गया. इससे हजारीबाग-रांची रोड जाम हो गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (HR 63D 6515) के मालिक को इसकी सूचना दी गयी. ट्रांसपोर्ट के मालिक ने आग्रह किया कि चावल-दाल को किनारे सुरक्षित रख दिया जाये. शाम तक ट्रक के चालक और खलासियों के परिजन रामगढ़ पहुंचेंगे.
ट्रांसपोर्ट के मालिक को दी गयी दुर्घटना की सूचना
पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के मालिक को सूचना देने के बाद चावल और दाल की बोरियों को हटाया जा रहा था, तो उसके नीचे दबे 2 शव मिले. दोनों शवों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि, यह जानकारी मिली है कि दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल होगा शवों का पोस्टमार्टम
पुलिस ने कहा है कि मृतकों के परिजन रात तक झारखंड पहुंचेंगे. उनके परिजनों के यहां पहुंचने के बाद ही शवों की पहचान हो पायेगी और उसके बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा.
इसे भी पढ़ें
PHOTOS: रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा, चालक समेत 4 की मौत
रामगढ़ में सड़क हादसा, चुट्टुपाल घाटी में एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल
Jharkhand: चुट्टूपालू घाटी में ट्रेलर ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

