21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल बनाए गए सत्य प्रकाश सिन्हा, इन न्यायिक पदाधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

Jharkhand High Court Transfer Posting: झारखंड के कई न्यायिक पदाधिकारियों का आज बुधवार को तबादला किया गया है. झारखंड हाईकोर्ट की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत मनोज प्रसाद को गढ़वा का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) सत्य प्रकाश सिन्हा को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है.

Jharkhand High Court Transfer Posting: रांची-झारखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को कई न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला किया है. इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत मनोज प्रसाद गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) सत्य प्रकाश सिन्हा को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है. झारखंड हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार (न्यायिक) दिवाकर पांडे को बनाया गया है.

राम शर्मा बने डाल्टनगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश


डाल्टनगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर राम शर्मा को नियुक्त किया गया है. वे झारखंड हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के पद पर कार्यरत थे. कौशल किशोर झा नंबर-2 देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं. वे गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे. अशोक कुमार नंबर-2 को झारखंड उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार (स्थापना) बनाया गया है. वे देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई, रांची और दिल्ली से दो आतंकवादी गिरफ्तार

झारखंड हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार (न्यायिक) बने दिवाकर पांडे


झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (स्थापना) सत्य प्रकाश सिन्हा को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है. रजिस्ट्रार (न्यायिक) के पद पर कार्यरत निकेश कुमार सिन्हा को रजिस्ट्रार (सतर्कता) का प्रभार दिया गया है. दिवाकर पांडे डाल्टनगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे. उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार (न्यायिक) नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: अब्दुल हमीद शहादत दिवस: जब बेटे से मिलने के लिए शहीद की पत्नी रसूलन बीबी को देने पड़े थे 10 रुपए नजराना

ये भी पढ़ें: धनबाद के 140 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दवाएं नहीं, महंगे दामों पर बाहर से खरीदने पर मजबूर हैं गरीब मरीज

ये भी पढ़ें: रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में पलटा ट्रक, सड़क पर बिखड़े दाल-चावल के बोरे, दबकर हरियाणा के 2 लोगों की मौत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel