स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आठवां दिन
Advertisement
मुंबई को हराकर सेफा में पहुंचा गोवा
स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आठवां दिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते सीनियर डीइएन को-ऑडिनेशन अमित कंचन. चक्रधरपुर : सेरसा मैदान में रविवार को खेले गये तीसरे र्क्वाटर फाइनल में एससीसीसी गोवा की टीम वेस्टर्न रेलवे मुंबई को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के 8वें दिन हुए […]
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते सीनियर डीइएन को-ऑडिनेशन अमित कंचन.
चक्रधरपुर : सेरसा मैदान में रविवार को खेले गये तीसरे र्क्वाटर फाइनल में एससीसीसी गोवा की टीम वेस्टर्न रेलवे मुंबई को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के 8वें दिन हुए तीसरे र्क्वाटर फाइनल मैच में गोवा और मुंबई टीम पहले हाफ तक एक भी गोल नहीं कर सकी थी. दूसरे हाफ के 2 मिनट में मुंबई के जरसी 9 रोबिन डिसूजा ने एक गोल दागकर 1-0 से बढ़त बना दी, लेकिन 66वें पर गोवा के जरसी-9 अंकित मंडरेकर ने एक गोल कर टीम को 1-1 गोल से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करती रही.
खेल के 71वें मिनट पर गोवा के खिलाड़ी क्लिंटन नेयसो ने मुंबई के गोलकीपर को चकमा देकर गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया और टीम को 2-1 से अजेय बढ़त दिलायी. गोवा के अंकित मंडरेकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रेल मंडल के सीनियर डीइएन कॉडिनेशन अमित कंचन ने दी. 13 फरवरी को एनएफ रेलवे असम और पोड़ाहाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच मुकाबला होगा. इसमें जीत हासिल करने वाली टीम चौथे र्क्वाटर फाइनल में पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement