चौका थाना के
Advertisement
एनएच पार करते छात्र को तेज गति ट्रक ने रौंदा, जाम
चौका थाना के समीप हुई घटना हॉलीक्रॉस स्कूल में चौथी का छात्र था सौरव महतो सहपाठियों ने घटना के विरोध में एनएच दो घंटे किया जाम चांडिल : चौका थाना के समीप शनिवार को साढ़े 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र सौरव महतो की मौत हो गयी. वह चौका के […]
समीप हुई घटना
हॉलीक्रॉस स्कूल में चौथी का छात्र था सौरव महतो
सहपाठियों ने घटना के विरोध में एनएच दो घंटे किया जाम
चांडिल : चौका थाना के समीप शनिवार को साढ़े 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र सौरव महतो की मौत हो गयी. वह चौका के बाड़ेदा स्थित हॉलीक्रॉस स्कूल में चौथी में पढ़ता था. छुट्टी के बाद सौरव अपने घर खूंटी जा रहा था. वह मामा के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था. सड़क पार करने के दौरान ट्रक (एचआर 5बी ए 5187) की चपेट में आया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज गति से जा रहा था.
मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएच 33 को जाम कर दिया. सौरव के साथियों ने एनएच 33 पर साइकिल खड़ा कर सड़क जाम कर दी, इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं. इस कारण दो घंटे (12 से दो बजे) आवागमन बाधित रहा. एनएच 33 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर चांडिल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत व अंचलाधिकारी सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. समझाने के बाद स्कूली छात्र दो बजे सड़क से हटे और थाना की चौखट पर बैठ गये. इस दौरान जिप सदस्य माधव सिंह मानकी, समाजसेवी हिकिम महतो, खगेन महतो, मुखिया भीम सिंह मुंडा, राजेश उरांव, सुधीर किस्कू मौजूद थे
सौरव के सहपाठियों ने दो घंटे तक एनएच-33 को जाम कर दिया, लाल घेरे में घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त सौरव की साइकिल.
मामा घर में रहता था सौरव
सौरव बचपन से ही चौका के खूंटी स्थित मामा के घर पर रहता था. सौरव के नाना गुहीराम महतो ने बताया कि स्कूल से लौटने के क्रम में यह घटना घटी. सौरव मां पिताजी की इकलौती संतान था. उसके पिताजी वाहन चालक हैं. जबकि मां गृहिणी है. बेटे की मौत की खबर पाकर उसके मां-पिताजी चौका थाना पहुंचे.
चालक-खलासी िगरफ्तार
हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक पंजाब से कटक जा रहा था. घटना के बाद लोगों के गुस्से से बचने के लिए ट्रक चालक मुन्नालाल यादव, िनवासी जलालपुर, यूपी व खलासी सूरज बली, निवासी इलाहाबाद ने थाने में सरेंडर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement