गुवा : बंगलोर में आयोजित 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में मुन्ना बिरुली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुन्ना बिरुली आयरन ओर माइंस, रूंगटा माइंस, घाटकुरी खदान आदि के सहयोग से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
मुन्ना बिरुली ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने व क्षेत्र का नाम रोशन किया. रूंगटा माइंस के सीएसआर फलविंदर सिंह ने मुन्ना बिरुली को रजत पदक जीतने पर शुभकामना दी.