23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधि और बीडीओ आमने-सामने!

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ निशा कुमारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. पंचायत प्रतिनिधियों की इस घोषणा के दूसरे दिन ही बीडीओ ने सिलफोड़ी पंचायत का औचक निरीक्षण की और कई गड़बड़ियों को उजागर करते हुए मुखिया पर कार्रवाई की बात कही. इसे बदले […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ निशा कुमारी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. पंचायत प्रतिनिधियों की इस घोषणा के दूसरे दिन ही बीडीओ ने सिलफोड़ी पंचायत का औचक निरीक्षण की और कई गड़बड़ियों को उजागर करते हुए मुखिया पर कार्रवाई की बात कही.

इसे बदले की कार्रवाई मानते हुए चक्रधरपुर के पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाया है. जिसमें बीडीओ के खिलाफ आगे की लड़ाई के संबंध में रणनीति तैयार की जायेगी. प्रखंड प्रमुख सुश्री रीता सुंबरुई ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास मुद्दे से हटकर पंचायत प्रतिनिधियों को एवं पंचायत सदस्यों के खिलाफ दमनात्मक नीति को ध्यान में रखकर पिछले दिनों उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम का ध्यान पंचायत प्रतिनिधियों ने आकृष्ट किया था.

जिसके फलस्वरूप बदले की भावना से ग्रसित होकर पंचतायत प्रतिनिधियों को परेशान करने के उद्देश्य से सिलफोड़ी पंचायत के बिना पूर्व सूचना के दौराकर मुखिया नरेश कोडांकेल के मानसिक उत्पीड़न का प्रयास किया गया.

उक्त घटना को ध्यान में रखकर पंचायत समिति के सदस्यों, जिला परिषद सदस्य, मुखिया का एक आपातकालीन बैठक शुक्रवार को दिन के एक बजे मुनीबाबा धर्मशाला में रखी गयी है. जिसमें मुख्य रूप से दमानात्मक नीति के विरूद्ध विचार- विमर्श किया जायेगा. इस बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें