नोवामुंडी : नोवामुंडी के उइसिया गांव के मुंडा मदन केराई को गांव की ही एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे जूतों की माला पहनायी और पंचायत में ही रस्सी बांध कर पीटा. बाद में मानकी द्वारा सूचना दिये जाने पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गयी.
उसे जेल भेज दिया गया है. दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद ही गांव की महिलाएं पुरुष सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने जूता की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया. हाथ-पांव बांध कर जन अदालत लगायी गयी और लोग उसे सजा देने की मांग की गयी.
तीसरी लड़की को फांसने में खुद फंस गया : ग्रामीणों ने बताया मदन केराई मुंडा आठ साल पूर्व कुचीबेड़ा गांव के लंगड़ा पुरती की बेटी को प्रेम जाल में फांस कर अपने घर ले आया. एक साल तक पत्नी बनाकर अपने घर में रखा. फिर घर से भगा दिया.
इसके बाद केराई ने सरबिल के सिंकू टोला में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और घर ले आया. उससे उसे एक बच्चा हुआ. कुछ दिन में उस युवती को भी टॉर्चर कर भगा दिया. तीसरी बार मुंडा ने अपने ही गांव की लड़की को फांसने की कोशिश की. उसने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला खुलने के बाद शादी के लिए कहा गया, लेकिन लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.