चाईबासा : तांतनगर के दारा गांव की एक नि:संतान महिला ने रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतका के पति तुराम कुंकल के अनुसार रविवार को सुबह से उसकी पत्नी सुमित्रा कुई (42) घर में अकेली थी. शाम में लौटा तो घर का दरवाजा बंद होने के कारण वह डाकुआ के घर चला गया. कुछ देर बाद वहां से लौटकर उसने दरवाजा खोलाना चाहा तो वह अंदर से बंद मिला.
Advertisement
नि:संतान महिला ने फांसी लगा जान दी
चाईबासा : तांतनगर के दारा गांव की एक नि:संतान महिला ने रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मृतका के पति तुराम कुंकल के अनुसार रविवार को सुबह से उसकी पत्नी सुमित्रा कुई (42) घर में अकेली थी. शाम में लौटा तो घर का दरवाजा बंद […]
किसी तरह धकेल कर अंदर घुसा तथा मोबाइल की रौशनी में देखा तो सुमित्रा पूजा घर के अंदर रस्सी से झूलती मिली. उसे ऐसे देख वह रोने लगा, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. बाद में गांव के मुंडा दुर्गाचरण पुरती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
तुराम ने बताया कि शादी के 11 साल बाद भी वह नि:संतान है.
उसने यूपी में मजदूरी करने के दौरान वहीं सुमित्रा से प्रेम विवाह किया था. दो साल से मजदूरी करने नहीं जाकर वह गांव में ही खेती कर रहा है. उसने बताया कि पत्नी से उसका कोई विवाद नहीं था, हां कुछ दिन से वह मायके (यूपी) जाना चाहती थी, लेकिन पैसे नहीं होने से वह उसे आश्वासन ही दे रहा था. इसको लेकर शायद वह परेशान थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement