22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी : हत्या कर शव जंगल में फेंका

ओड़िशा-झारखंड सीमा के जंगल से शव बरामद बड़बिल-जोड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तीन दिन पहले जंगल छत्तू चुनने गए लोगों ने देखा था शव शव सड़ जाने के कारण नहीं हो पा रही शिनाख्त बड़बिल : नोवामुंडी में टाटा स्टील के जोजो पंप निकट ठाकुरानी जाने वाली सड़क के पास जंगल में […]

ओड़िशा-झारखंड सीमा के जंगल से शव बरामद

बड़बिल-जोड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
तीन दिन पहले जंगल छत्तू चुनने गए लोगों ने देखा था शव
शव सड़ जाने के कारण नहीं हो पा रही शिनाख्त
बड़बिल : नोवामुंडी में टाटा स्टील के जोजो पंप निकट ठाकुरानी जाने वाली सड़क के पास जंगल में बुधवार को एक शव बरामद किया गया. बुधवार की सुबह जोड़ा पुलिस पहुंची. शव बड़बिल थाना क्षेत्र में था. इसपर बड़बिल थाना को घटना की सूचना दी गयी. दोपहर में बड़बिल व जोड़ा थाना के अधिकारियों की उपस्थिति में शव उठाया गया.
4 दिनों से जंगल में पड़ा हुआ था शव
शव की हालत देख लग रहा था कि हत्या कर शव को जंगल में छिपाने के लिए फेंक दिया गया. लगातार बारिश के कारण पहाड़ से आने वाली पानी से शव बहता हुआ धीरे धीरे नोवामुंडी के जोजो पंप निकट सड़क की ओर पहुंचा गया. इसी बिच तीन दिन पहले जंगल में छत्तू चुनने गए स्थानियों को शव दिखा. पर शव पूरी तरह सड़ गयी है. इस कारण पुलिस को उसकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें