आफत. बारिश के पानी में फाइंस बहकर ट्रैक पर आने से एक नंबर रेलवे ट्रैक हुआ जाम
Advertisement
मेघाहातुबुरू खदान से डिस्पैच प्रभावित
आफत. बारिश के पानी में फाइंस बहकर ट्रैक पर आने से एक नंबर रेलवे ट्रैक हुआ जाम डाउन हील व स्क्रीनिंग एरिया में रखे अयस्क दूसरे लाइन से डायरेक्ट लोडिंग किया जा रहा ट्रैक लाइन से फाइंस हटाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है किरीबुरू : लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सेल […]
डाउन हील व स्क्रीनिंग एरिया में रखे अयस्क दूसरे लाइन से डायरेक्ट लोडिंग किया जा रहा
ट्रैक लाइन से फाइंस हटाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है
किरीबुरू : लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सेल की मेघाहातुबुरू खदान की लोडिंग साइडिंग में डिस्पैच कार्य प्रभावित हुआ है. बीते 23 जुलाई को साइडिंग में लगी रैक पर अबतक लोड नहीं हुआ है, क्योंकि 411 नम्बर कनवेयर बेल्ट व रिक्लेमर का रिटर्न टेल पुल्ली में फाइंस भर जाने से दोनों काम करना बंद कर दिया है. इससे स्टॉक फाइल व लोडिंग कार्य प्रभावित है.
रेलवे ट्रैक लाइन के बगल में रखा फाइंस बहकर ट्रैक पर आ जाने से एक नम्बर रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जाम हो गया है. ट्रैक पर फाइंस जमा होने की वजह से डाउन हील व स्क्रीनिंग एरिया में रखे अयस्क को दूसरे लाइन से डायरेक्ट लोडिंग किया जा रहा है.
दूसरी तरफ 411 कन्वेयर लाइन, रिक्लेमर और ट्रैक लाइन से फाइंस हटाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इसमे समय लगेगा. खदान के उप महाप्रबंधक कमलेश राय (उप महाप्रबंधक, खान) ने बताया कि परेशानी तो हुई है लेकिन लोडिंग हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement