पहले चरण में आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई
Advertisement
भारत भवन चक्रधरपुर में खुलेगा महिला डिग्री कॉलेज
पहले चरण में आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई विधायक शशिभूषण ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की विवि प्रशासन दो साल से महिला डिग्री कॉलेज खोलने को प्रयासरत चक्रधरपुर : भारत भवन (पुराना कोर्ट) चक्रधरपुर में अस्थायी महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर […]
विधायक शशिभूषण ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की
विवि प्रशासन दो साल से महिला डिग्री कॉलेज खोलने को प्रयासरत
चक्रधरपुर : भारत भवन (पुराना कोर्ट) चक्रधरपुर में अस्थायी महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. जब तक नये भवन का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी रूप से महिला डिग्री कॉलेज भारत भवन में संचालित होगी. इसे लेकर विवि की टीम जल्द ही भारत भवन का निरीक्षण कर अपना अंतिम निर्णय लेगी. विधायक शशिभूषण सामड भी भारत भवन में महिला कॉलेज शुरू करने को लेकर कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती से मिल चुके हैं. विवि प्रशासन की ओर से दो साल से महिला डिग्री कॉलेज स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जमीन के दस्तावेज पूर्ण नहीं होने के कारण मामला लटका हुआ है. लेकिन अब डिग्री कॉलेज जल्द ही आरंभ होने की संभावना है. मनोहरपुर, जगन्नाथपुर व कुमारडुंगी के साथ चक्रधरपुर में भी महिला डिग्री कॉलेज खुल सकता है.
जमशेदपुर व रांची तक पढ़ने जातीं हैं छात्राएं : चक्रधरपुर में महिला कॉलेज नहीं होने से छात्राएं जमशेदपुर व चाईबासा महिला कॉलेज पढ़ाई करने जाती हैं. लेकिन वहां भी नामांकन नहीं होने पर छात्राएं रांची तक चली जाती हैं. चक्रधरपुर में महिला कॉलेज शुरू होने से छात्राअों को काफी सहूलियत होगी.
स्कूल पर भी विचार : मारवाड़ी प्लस टू स्कूल में भी महिला डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि इस स्कूल में बुनियादी सुविधाअों का अभाव है. बावजूद सुविधाएं बहाल कर यहां कॉलेज शुरू की जा सकती है.
आर्ट्स व कॉमर्स की होगी पढ़ाई
पहले सत्र में आर्ट्स व कॉमर्स की पढ़ाई होगी. इसमें हिंदी, इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस समेत अन्य विषय शामिल है. पहले सत्र में 60-60 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए सीट बढ़ायी जायेगी. चक्रधरपुर में एक मात्र जेएलएन कॉलेज स्नातक के लिए है. इसमें सीटों की मारामारी रहती है. शिक्षक नहीं होने के वजह से कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लेते. इसके अलावा विवि प्रशासन ने भी सभी डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिया है कि कॉलेज की क्षमता के अनुसार ही विद्यार्थियों का नामांकन लें.
शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर भारत भवन महिला कॉलेज चलाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं कुलपति से भी मुलाकात कर वहां कॉलेज अस्थायी रूप से चलाने की मांग की गयी है. विवि प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए भारत भवन में कॉलेज चलाने की बात कही है, लेकिन निरीक्षण के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
शशिभूषण सामड, विधायक, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर में महिला डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया दो साल से चल रही है. जमीन के कागजात पूर्ण नहीं होने की वजह से ठंडे बस्ते में चल गया है. हालांकि अस्थायी रूप से कॉलेज चलाने के लिए विवि प्रशासन भारत भवन पर विचार कर रहा है. सरकार से आदेश मिलते ही इस पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डॉ जेपी मिश्रा, सीसीडीसी, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement