कोल्हान विवि ने स्थानीय प्रशासन से मांगा सहयोग
Advertisement
खरसावां में खुलेगा डिग्री कॉलेज, जमीन की तलाश
कोल्हान विवि ने स्थानीय प्रशासन से मांगा सहयोग जमीन मिलते ही शुरू होगा कॉलेज भवन का निर्माण, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस साल नये डिग्री कॉलेजों का प्रस्ताव सभी जिलों के लिये तैयार किया गया है. इसके तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले में चार नये कॉलेजों की स्थापना होगी. […]
जमीन मिलते ही शुरू होगा कॉलेज भवन का निर्माण, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस साल नये डिग्री कॉलेजों का प्रस्ताव सभी जिलों के लिये तैयार किया गया है. इसके तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले में चार नये कॉलेजों की स्थापना होगी. वहीं सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां में नया डिग्री कॉलेज खुलेगा. इसके लिये विवि प्रशासन ने सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है.
सरायकेला जिला में छात्र-छात्राओं के लिए काशी साहू कॉलेज व केवल छात्राओं के लिये खरसावां मॉडल कॉलेज ही है. प्लस टू के बाद कई विद्यार्थी जमशेदपुर व चाईबासा स्थित कॉलेजों में दाखिला लेते हैं. विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने खरसवां में भी डिग्री कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय लिया है. विवि ने स्थानीय प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जमीन मिलते ही भवन निर्माण शुरू करने की बात कही गयी है. विवि में पहली बार एक साल में ही चार नये डिग्री कॉलेज की स्थापना होने जा रही है. जबकि कुछ कॉलेजों का प्रस्ताव तैयार
किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement