जमशेदपुर पॉलिटेक्निक में परीक्षा देने आ रहे थे दो युवक
Advertisement
चाईबासा: दो बाइक टकरायीं, युवती समेत तीन घायल
जमशेदपुर पॉलिटेक्निक में परीक्षा देने आ रहे थे दो युवक शादी की खरीदारी करने जा रहा युगल घायल चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू गांव के पास शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. घटना में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में इलाज […]
शादी की खरीदारी करने जा रहा युगल घायल
चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर कुजू गांव के पास शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. घटना में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
इनमें मुफ्फसिल थानांतर्गत महुलसाई निवासी सचिन कुमार गोप, राजनगर थानांतर्गत चालियामा निवासी सूरज हेंब्रम व उसकी मंगेतर प्रियंका शामिल है. जानकारी के अनुसार महुलसाई निवासी सचिन कुमार गोप अपने साथी अमित सिंकु के साथ बाइक से पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने जमशेदपुर जा रहे थे. सचिन बाइक काफी तेजी से चला रहा था. वहीं विपरीत दिशा से बाइक पर सूरज हेंब्रम और उसकी मंगेतर प्रियंका चाईबासा की ओर आ रहे थे. कुजू के पास दोनों आमने-सामने टकरा गये. घटना में तीनों के हाथ-पैर में चोट लगी है.
रविवार को है सूरज की शादी, शृंगार सामान खरीदने जा रहा था: परिजनों ने बताया कि सूरज हेंब्रम की शादी उसकी मंगेतर प्रियंका के साथ रविवार को गांव में सामाजिक रीति-रिवाज से होनी है. सूरज अपनी मंगेतर के साथ शनिवार को शृंगार का सामान खरीदने चाईबासा बाजार आ रहे थे. सूरज अपनी मंगेतर को दो दिन पहले घर ले आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement