आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की बैठक संपन्न
Advertisement
टाटा कॉलेज के संस्थापक की 100वीं जयंती पर होगा कार्यक्रम
आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की बैठक संपन्न चाईबासा : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की समीक्षा बैठक गुरुवार को एमडी बिरुवा मेमोरियल पुस्तकालय ताम्बो में अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बिरुली की अध्यक्षता में हुई. इसमें आठ जुलाई को टाटा कॉलेज के संस्थापक सचिव स्व पूर्ण चंद्र बिरुवा की 100वीं जयंती की तैयारी पर विचार-विमर्श किया […]
चाईबासा : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की समीक्षा बैठक गुरुवार को एमडी बिरुवा मेमोरियल पुस्तकालय ताम्बो में अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बिरुली की अध्यक्षता में हुई. इसमें आठ जुलाई को टाटा कॉलेज के संस्थापक सचिव स्व पूर्ण चंद्र बिरुवा की 100वीं जयंती की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी.
शनिवार को टाटा कॉलेज प्रांगण में स्थापित पूर्ण चंद्र बिरुवा के प्रतिमा स्थल पर संगठन के दिउरि हरिचरण सिरका पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. अन्य कार्यक्रम टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में होगा. इस अवसर पर स्कूल के बच्चे कार्यक्रम करेंगे.
बैठक में सिदिऊ होनहागा, सुखलाल पुरती,
प्रताप सिंह कुंकल, हरिश्चन्द्र सिरका, मरकंडे देवगम, दुलमू चन्द्र बिरुवा, राजेशकुमार बिरुवा, बुधराम लागुरी, शैलेन्द्र हेम्बरोम, राना बोयपाई, गुरुचरण गागराई (जूनियर), कांडे बानरा, प्रसेनजीत सिंह गोडसोरा, शिव चरण कालुंडिया, मोटाय सुंडी, केरसे देवगम, कप्तानबिरुवा, हरि चरण सिरका उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement