प्रखंड कार्यालयों पर कांग्रेस की धिक्कार सभा, लगाये नारे
Advertisement
हर मोर्चे पर फेल है भाजपा सरकार
प्रखंड कार्यालयों पर कांग्रेस की धिक्कार सभा, लगाये नारे चाईबासा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यभर के प्रखंड कार्यलय के समक्ष धिक्कार सभा का आयोजन किया गया. प्रदर्शन और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाये गये. साथ ही राज्यपाल के नाम समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में सीएनटी एक्ट […]
चाईबासा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यभर के प्रखंड कार्यलय के समक्ष धिक्कार सभा का आयोजन किया गया.
प्रदर्शन और भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाये गये. साथ ही राज्यपाल के नाम समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में सीएनटी एक्ट रद्द करने की मांग करते हुए कहा गया है कि भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यों से जनता त्रस्त हो गयी है.
चाईबासा में जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा कि आदिवािसयों व मूलवासियों की जमीन हड़प पूंजीपतियों को देने के लिए सीएनटी एक्ट में संशोधन किया गया जा रहा है. जिसे रद्द किया जाना चाहिए.राज्य सरकार के प्रतिष्ठान में स्थायी नियुक्ति नहीं कर अनुबंध पर स्वयंसेवक की बहाली की जा रही है, जो बेरोजगारों के साथ मजाक है.
चाईबासा प्रखंड में 18 प्रखंड व 2 नगर क्षेत्र समेत सरायकेला-खरसावां, चक्रधरपुर, राजनगर आदि प्रखंड कार्यालयों के समक्ष धिक्कार सभा का आयोजन कर भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाये गये.कहा गया कि झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था से आम आदमी परेशान है. विगत दिनों शोभापुर (सरायकेला खरसावां) और बागबेड़ा (पूर्वी सिंहभूम) में भीड़ ने निर्दोष लोगों को पीट-पीट कर मार डाला. गढ़वा में चार लोगों की हत्या, धनबाद में दिन-दहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या, हजारीबाग में एके-47 से धुंआधार फायरिंग कर हत्या की कोशिश, रांची में व्यवसायी पर फायरिंग, बानो में पुलिस अधिकारी की हत्या, कुमारडुंगी में आदिवासी युवक के साथ थाना के बड़ा बाबू द्वारा बेरहमी से पिटाई आदि तमाम घटनाएं शासन व प्रशासन की घोर विफलता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement