बानो. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कलकत्ता चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में गुरुवार को शोकसभा कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गयी. विद्यालय के प्राचार्य शिव शंकर बेरा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी पर प्रकाश डाला व झारखंड आंदोलन की कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि गुरु जी सभी वर्गों के समान अधिकार को लेकर सदैव सक्रिय थे. उन्होंने आजीवन आदिवासी समाज के अधिकार के लिए संघर्ष किया. दिशोम गुरु ने महाजनी प्रथा के खिलाफ लगातार संघर्ष किया. मौके पर विल्कन डांग, देवनंदन बेरा, शिक्षिका प्रमिला कुमारी, अंबिका देवी, काजल महतो, रीतू कुमारी, हेमंती कुमारी आदि उपस्थित थे.
बानो में दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि
बानो. बानो डाकबंगला में दिल मोहन साहू के नेतृत्व में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि दिशोम गुरु के अनवरत संघर्ष के बाद ही अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो पाया है. दिल मोहन साहू ने कहा कि शिबू सोरेन के निधन से हम सभी लोग मर्माहत हैं. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनमोल लुगून, अनवर खान, मोती लाल सिंह , सावना मांझी, गोविंदा कैथबारा, अमर कुमार, मो जहीर आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

