ठेठईटांगर. प्रखंड मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चल रहे बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठेठईटांगर की टीम ने बालिका फुटबॉल क्लब बांसपहार को 3-0 से पराजित किया. बालक वर्ग में रेड स्टीम फुटबॉल टीम जोराम राइबहार ने कोंदेडेगा फुटबॉल टीम को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. खेल में निर्णायक की भूमिका मो हाशिम व अजय एक्का ने निभायी.
बोलबा में खेल प्रतियोगिता आज से
बोलबा. प्रखंड के राजकीय मवि पाकरबहार में 12 व 13 अगस्त को खेलो झारखंड के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, लील, कबड्डी, तीरंदाजी एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर 400 मीटर, 600 मीटर,1500 मीटर और 3000 मीटर इसके साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद, जेवलिन थ्रो खेल का आयोजन किया जायेगा. मुख्य अतिथि में बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी के साथ ही जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. खेल को संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

