13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवादियों को मिला उनकी करनी का फल

ऑपरेशन सिंदूर. आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक होने से सिमडेगा के लोगों में खुशी की लहर

सिमडेगा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. भारत की इस कार्रवाई से सिमडेगा के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों ने भारत की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है. आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किये गये हमले के बाद लोगों ने प्रभात खबर से अपनी दिल की बात साझा की. अंकित कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अच्छा एक्शन लिया है. यह आज का भारत है. किसी के सामने अब हमें झुकने की जरूरत नहीं, अब हम झुकाने की ताकत रखते हैं. शिवशरण सिंह ने कहा भारत ने आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर चला कर जो कार्रवाई की है. इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री व भारतीय सेना बधाई के पात्र हैं. सुभाष साहू ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पाले गये आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों का खून बहाया था. हमारे मां व बहन की मांग का सिंदूर मिटाने वालों को उनकी करनी का फल मिला है. विश्वनाथ बड़ाइकने कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज खून का आंसू रो रहा है. उन्होंने हमारे बेगुनाह लोगों की निर्मम हत्या की. केंद्र की मोदी सरकार ने इसका बदला ले लिया है. त्रिलोकी ने कहा कि भारतीय सेनाओं व प्रधानमंत्री के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना. देश के निर्दोष व्यक्तियों का कत्लेआम करने वाले आतंकवादियों के समूहों को समूल नष्ट करने की जरूरत है. सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जो छूट दी है, उससे सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकियों के नौ अड्डों को ध्वस्त कर दिया. प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ जनता को सुरक्षित रखें. रामे राम इंदवार ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षा मंत्री समेत भारत के तीनों सेनाओं के प्रति आभार जताया है. जोसेफ लुगून ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने पर भारतीय सेनाओं व प्रधानमंत्री की पहल को सहारनीय, प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य बताया. घनश्याम सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा लिया जाना स्वागत योग्य है. आतंकियों का समूल नाश होना चाहिए. रवि गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. यह नया भारत है, जो न किसी से डरता है न किसी से झुकता है. सुशील श्रीवास्तव ने कहा हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश के जांबाज जवानों, जांच एजेंसियों और संबंधित मंत्रालयों का आभार करते हैं. यह कार्रवाई एक संगठित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम है. बबलू सिंह ने कहा कि कुरडेग कोकराछेरा निवासी बबलू सिंह ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 140 करोड़ जनता का समर्थन है. आतंक को खत्म करने का मौका मिले, तो हम भी बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार रहेंगे. बलबीर कुमार ने कहा कि सेना की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी वीर जवानों को उनके साहस और पराक्रम का हम सम्मान करते हैं. कहा जब देश का तंत्र जागता है, तो अंधेरे में छिपे अपराध भी उजागर होते हैं. चिंतामणी कुमार ने कहा कि भारतीय सैनिक द्वारा पीओके में किये गये एयर स्ट्राइक को करारा जवाब बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो कहती है, वह कर के दिखाती है. 26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला वीर सैनिकों ने पाक में घुस कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel