सिमडेगा. कृषि विज्ञान केंद्र बानो में मंगलवार को जेएसएलपीएस के पांच प्रखंड क्रमशः बानो, केरसई, बांसजोर, ठेठईटांगर और सिमडेगा सदर के उत्पादक समूह और फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की दीदियों को एक दिवसीय तेल पेराई का प्रशिक्षण दिया गया. उपस्थित प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण मशीन के साथ प्रैक्टिकल कराया गया. मशीन में तापमान, फिटिंग और संचालन के विषय में वरिष्ठ वैज्ञानिक पंकज कुमार ने विस्तारपूर्वक बताया गया. इसके बाद श्वेता मैडम ने केंचुआ खाद बनाने की विधि बतायी गयी, जिसे जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदियां काफी उत्सुकता से भाग लेकर लाभान्वित हुई. प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रखंड के उत्पादक समूह व फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के पदाधिकारियों को एक- एक तेल पेराई मशीन और हर सदस्य को एक एक केंचुआ खाद बनाने का किट दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारियों के अलावा जेएसएलपीएस के कर्मियों का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम के तहत उत्पादक समूह व फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों को आगे बढ़ने के लिए एक नया अवसर मिला. अंत में इस्मिता श्वेता द्वारा इस तरह का सहयोग आगे भी देने की बात कही गयी.
नये बैच के लिए नामांकन शुरू
सिमडेगा. बीरू कांप्लेक्स स्थित श्री गुरुकुल कैरियर इंस्टीट्यूट में बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, जेएसएससी, जेपीएससी, आर्मी, झारखंड पुलिस, दारोगा, उत्पाद सिपाही आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए नये बैच में नामांकन शुरू हो गया है. संस्थान के निदेशक प्रीतम कुमार ने कहा कि यह बैच 20 अगस्त से शुरू किया जायेगा. इच्छुक विद्यार्थी नामांकन के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

