23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा में जुआरियों और सट्टेबाजों पर गिरेगी पुलिस की गाज, गांजा तस्करी रोकने के लिए भी हाई अलर्ट

Simdega Police: सिमडेगा एसपी मो अर्शी ने जिले में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर एक प्लान तैयार किया है. पुलिस जुआरियों और सट्टेबाजों पर नकेल कसने के साथ ही गांजा तस्करी रोकने के लिए भी लगातार तलाशी अभियान चला रही है.

Simdega Police| सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के सिमडेगा जिले में पुलिस जुआरियों और सट्टेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी में है. पुलिस इन लोगों पर लगातार निगरानी रख रही है. जल्द ही इन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर जिले के नये एसपी मो अर्शी ने कहा कि पुलिस जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने एवं पुलिस पब्लिक संबंध को अधिक प्रगाढ़ बनाने के लिए काम कर रही है.

सड़क सुरक्षा पर पुलिस का फोकस

सिमडेगा एसपी मो अर्शी ने कहा कि उन्हें जिले में आये अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उनके द्वारा सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कई प्राथमिकताएं तय की है. एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पहले से काम कर रही है. उसे और बेहतर करने की आवश्यकता पर पुलिस का फोकस है. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर ज्यादा भारी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी पुलिस काम कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गांजा तस्करी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान

एसपी मो अर्शी ने बताया कि बड़े पैमाने पर ओडिशा के रास्ते झारखंड होते हुए गांजा की तस्करी हो रही है. इसे रोकने के लिए पुलिस इंटर स्टेट चेक नाका पर लगातार तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस को सफलताएं भी मिल रही है. इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं.

ग्रामीणों के लिए लगेगा जनता दरबार

इसके साथ ही एसपी ने कहा कि पुलिस के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. इसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जायेगी. समस्याओं का समाधान त्वरित गति से तत्काल जनता दरबार में ही करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की गई है. समीक्षा के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनात की जा रही है.

इसे भी पढ़ें 

JAC Board 12th Science Topper: मजदूर का बेटा बना इंटर साइंस का थर्ड स्टेट टॉपर, बिना कोचिंग हासिल की सफलता

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार

झारखंड के इस शिव धाम में पूरी होती है भक्तों की हर मुराद, भगवान विश्वकर्मा ने किया था मंदिर का निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel