19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघर्ष क्लब सुंदरगढ़ ने एसएस प्लस टू उवि सिमडेगा को हराया

संघर्ष क्लब सुंदरगढ़ ने एसएस प्लस टू उवि सिमडेगा को हराया

ठेठईटांगर. प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गये मैच में संघर्ष क्लब सुंदरगढ़ की टीम ने एसएस प्लस टू उवि सिमडेगा को 4-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. आज के खेल में अतिथि के रूप में मुखिया संगीता मिंज, प्रभारी मुखिया केरोलिना सोरेंग, हाजी अशफाक आलम उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. निर्णायक की भूमिका रांची से आये विक्रम उरांव, राजेंद्र कच्छप, छोटू उरांव व बिराज उरांव ने निभायी. 21 अगस्त को दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहले मैच दिन के दो बजे से कमांडो ब्रदर्स बनाम सदाबहार और दूसरा मैच चार बजे से लोडेड गन फुटबॉल टीम रांची बनाम एसए फुटबॉल क्लब सबडेगा ओड़िशा के बीच खेला जायेगा. समिति के अध्यक्ष मोहम्मद क्यूम ने बताया कि 23 अगस्त को अपराह्न तीन बजे से अजसल फुटबॉल क्लब केरल बनाम आसिस ब्रदर्स फुटबॉल क्लब ओड़िशा के बीच मैच खेला जायेगा.

अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गयी

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह व उपविकास आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मृतक स्व भूषण एक्का की आश्रित पत्नी शशि एक्का को सरकारी प्रावधान के अनुसार चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया. साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत निराश्रित महिला सम्मान पेंशन की स्वीकृति दी गयी. प्रशासन द्वारा यह संवेदनशील पहल मृतक परिवार को तात्कालिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी. मालूम हो कि भूषण एक्का की मौत नदी में डूबने से हो गयी थी. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि बरसात में असुरक्षित स्थानों से दूर रहें और सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel