सिमडेगा. मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में साइमन तिग्गा हाई स्कूल, सिमडेगा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक शफीक खान, प्रधानाध्यापिका जोय तिर्की व सोरिना टेटे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. सोरिना टेटे ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. निदेशक शफीक खान ने कहा कि सद्भावना केवल एक दिवस नहीं, बल्कि यह जीवन की एक सतत प्रक्रिया है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करती है. युवाओं को इस भावना को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. इसके बाद प्रतिभागियों को सद्भावना शपथ दिलायी गयी. नशामुक्त भारत की शपथ प्रधानाध्यापिका जोय तिर्की के नेतृत्व में ली गयी. कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था सद्भावना से राष्ट्रीय एकता का निर्माण. प्रतियोगिता में तंजील नाज ने प्रथम, पूजा कुमारी ने द्वितीय तथा दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रियंका किंडो, नीलम कुजूर, सृष्टि खाखा, सुदर्शन मेहर, बादल मेहर, दिव्या रेणु कुल्लू, संजय पान, संगीता देवी एवं देवराज प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

