सिमडेगा. भाजपा बीरू मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार पंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तिरंगा यात्रा निकालने पर चर्चा की गयी. बैठक में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को विस्तार से बताया गया. साथ ही देश के वीर सैनिकों के पराक्रम की सराहना की गयी. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग देश के प्रधानमंत्री के कार्य शैली से काफी प्रभावित हैं. मौके पर निर्णय लिया गया कि हर घर तिरंगा झंडा लगाना है और 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाल जायेगी, जिसमें सभी शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दुर्ग विजय सिंह देव, प्रभारी सह जिला कोषाध्यक्ष अनूप प्रसाद, जिला कार्य समिति के सदस्य सुमंत विसी, कार्यक्रम के सह संयोजक विश्वनाथ मिश्र, गंगाधर लोहार, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र बड़ाइक, घनश्याम दास, भीम प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, कर्मपाल लोहरा, लक्ष्मण तुरी, शंकर बेहरा, सत्यनारायण गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, महेश्वर दास, रवि ग्वाला, किशोर ग्वाला, संतोष बैठा, मुन्ना लोहार, दीपक यादव, विजय भगत, कमला देवी, सुकांति देवी, सुजाता देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी, श्वेता सिंह, नीलू देवी, अनीता देवी, मुन्नी देवी, कांता देवी आदि उपस्थित थे.
हिंदी ओलिंपियाड का पंजीकरण 31 तक
बानो. आइसेक्ट ग्रुप ऑफ विश्वविद्यालय हजारीबाग के अधिकृत संस्थान एलिस शैक्षणिक संस्थान बानो में विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलिंपियाड के परीक्षा के लिए पंजीयन 31 अगस्त तक जारी रहेगा. इच्छुक विद्यार्थी जो वर्ग एक से पोस्ट ग्रेजुएट के हैं, वह पंजीयन करा सकते हैं. हिंदी ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा. उत्तीर्ण विद्यार्थी को रैंकिंग के आधार पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह जानकारी संस्थान के निदेशक विमल कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

